Menu
blogid : 8093 postid : 736143

राजनीतिक दल को बैन कर देना चाहिए।

VISION FOR ALL
VISION FOR ALL
  • 270 Posts
  • 28 Comments

सभी राजनीतिक दल सांप्रदायिक और भ्रष्ट है।सभी राजनीतिक दल को बैन कर देना चाहिए।राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,राज्यपाल का सीधे चुनाव होना चाहिए और विधायक,सांसद बगैर किसी दल का बनना चाहिए।जनता के पास राइट टू रिकॉल और राइट टू रिजेक्ट का अधिकार होना चाहिए।फिर बगैर राजनीतिक दल का अच्छे विधायक और सांसद चुने जाएंगे तथा जनता के सीधे वोट से चुने गए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री इनमेँ से कुछ अच्छे सांसद और विधायक को मंत्री बना लेँगे।प्रधानमंत्री को अपने मंत्री को चुनने और हटाने का अधिकार प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति के बाद मिलना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपने मंत्री को चुनने और हटाने का अधिकार हाईकोर्ट की स्वीकृति के बाद मिलना चाहिए।बगैर राजनीतिक दल का सीधे चुनाव के आधार पर ही देश सही तरीके से चल सकता है।लोकतंत्र पर राजनीति दल या कोई सांसद,विधायक हावी ना होकर जनता हावी हो।ऐसा सिस्टम हो जिससे लगे कि जनता के हाथ मेँ सरकार है।इसके लिए महत्वपूर्ण पदोँ पर सीधा चुनाव होना जरुरी है, दलीय राजनीति व्यवस्था को हटाना जरुरी है तथा जनता को राइट टू रिकॉल,राइट टू रिजेक्ट देना जरुरी है।

…………..
केजरीवाल मोदी से काफी अच्छे हैँ।टाइम मैगजीन पोल मेँ केजरीवाल को मोदी से लगभग एक लाख ज्यादा वोट मिला है।ये वोट देने वाले भारत के मूर्ख या गुमराह किए गए जनता नहीँ हैँ।ये वोट देने वाले टाइम के रीडर हैँ जो बौध्दिक लोग हैँ।दुनियाभर के बौध्दिक लोग केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैँ।भारत के भी सीधे लोग जिनके पास अर्थशास्त्र और कानून का समझ है या जो हिन्दुत्व से ग्रसित नहीँ है,वह केजरीवाल का ही समर्थन कर रहे हैँ।लेकिन ऐसे लोगोँ की संख्या काफी कम है।मेरी मोदी मुद्दे पर कई हिन्दुओँ से बातेँ हुई है और किसी ने मुस्लिम को खात्मा करना मोदी के समर्थन का कारण बताया तो किसी ने कहा कि गुजरात मेँ उतनी विकास भी नहीँ हुई है तो किसी ने कहा कि विकास सिर्फ बाहरी और दिखावटी मुद्दा है।मुख्य मुद्दा हिन्दुत्व ही है।यदि भारत के लोग वैचारिक रुप से सशक्त रहते तो फिर आज मोदी का जेल मेँ स्थान होता।केजरीवाल भ्रष्टाचार से लड़के और समाज सेवा करके नेता बने हैँ और मोदी RSS यानि हिन्दुत्व का प्रचार करके।दोनोँ मेँ यही फर्क है।ज्यादातर भारतीय जनता वोट के अधिकार का दुरुपयोग कर रही है।

……………….

सुनील कुमार ने जो हिम्मत दिखाया है,उसका मैँ सम्मान करता हूँ।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घूस लेते एक रेल पुलिस का तस्वीर खीँचकर इन्होँने फेसबुक पर अपलोड किया।मैँने दिल्ली के एंटी-करप्शन ब्यूरी के ईमेल anti-corruption.delhi@nic.in पर शिकायत करने की सलाह दी और सुनील ने ईमेल से शिकायत कर दिया।यहीँ जज्बा कुछ दिन पहले जगन्नाथ जी ने दिखाया था।रमेश कुमार चौबे जी और मैँने पटना साहिब के आप प्रत्याशी परवीण अमानुल्लाह के भ्रष्ट आचरण के विरुध्द फेसबुक पर लिखा था और जगन्नाथ जी ने आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय दफ्तर जाकर परवीण के विरुध्द शिकायत किया था।काश,फेसबुक का कुछ ऐसा ही उपयोग होते रहता।यहीँ वो तस्वीर है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply